Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन और सनथ पर अंकुश लगाना चुनौती

हमें फॉलो करें सचिन और सनथ पर अंकुश लगाना चुनौती
डरबन (भाषा) , मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (16:00 IST)
बेहतरीन स्ट्रोक्स खेलने वाले बल्लेबाजों से सजी मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में भिड़ेंगी तो रनों का अंबार लगने की पूरी गारंटी होगी। हालाँकि सचिन तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या के कहर बरपाते बल्लों पर अंकुश लगाना युवराजसिंह की सबसे बड़ी चुनौती होगी।

बारिश के कारण पहले दो मैच हारी युवराज की किंग्स इलेवन बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स और गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने अभियान को ढर्रे पर लाई है।

दूसरी ओर तेंडुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे मैच में बारिश के कारण उसे रॉयल्स के साथ अंक बाँटने पड़े।

तीसरे मैच में तेंडुलकर की टीम को डेक्कन चार्जर्स ने हराया लेकिन कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 92 रन से हराकर मुंबई ने शानदार वापसी की। तेंडुलकर ने मोर्चे से अगुआई करते हुए सनथ जयसूर्या के साथ विस्फोटक पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों ने कल बल्ले से आग उगलते हुए नाइट राइडर्स के छक्के छुड़ा दिए। यही फॉर्म बरकरार रहा तो कल किंग्स इलेवन की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।

जेपी डुमिनी कल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके लेकिन दक्षिण अफ्रीका का यह युवा बल्लेबाज घरेलू दर्शकों के सामने फॉर्म में लौटने का यह मौका नहीं छोड़ना चाहेगा।

अभिषेक नायर और हरभजनसिंह में भी लप्पेबाजी का दम है। यानी तेंडुलकर के तरकश में कम तीर नहीं। उनकी गेंदबाजी भी उतनी ही दमदार है। लसिथ मलिंगा और जहीर खान के रूप में उनके पास खतरनाक जोड़ी है। ड्वेन ब्रावो, नायर, जयसूर्या और तेंडुलकर भी कामचलाऊ गेंदबाजी कर सकते हैं।

दूसरी ओर किंग्स इलेवन के बल्लेबाज लगातार अच्छा नहीं खेल पाए हैं। ट्वेंटी-20 क्रिकेट के बादशाह युवराज अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं।

रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने में श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा की अहम भूमिका रही। इरफान पठान ने बल्ले और गेंद दोनों के जौहर दिखाए हैं। वहीं गेंदबाजी में यूसुफ अब्दुल्ला भी कामयाब रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi