Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलामी जोड़ी को लेकर डेविल्स दुविधा में

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
जोहान्सबर्ग (भाषा) , रविवार, 3 मई 2009 (18:35 IST)
डेविड वार्नर के इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण के मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाने के बाद कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर को लगता है कि जब नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग की चोट के बाद वापसी होगी तो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को सलामी जोड़ी को लेकर दुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

मंगलवार को डरबन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के संयोजन के बारे में पूछने पर गंभीर ने स्वीकार किया कि उन्हें इस मुद्दे से निपटना होगा। हमने अब तक फैसला नहीं किया है। सहवाग की वापसी के बाद ही हम टीम के संयोजन पर फैसला करेंगे, विशेषकर सलामी बल्लेबाजों पर।

उन्होंने कहा कि मेरे नजरिये में सलामी बल्लेबाजों पर फैसला करना अहम है, इसके बाद यह मायने नहीं रखता कि कौन किस क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा है। सहवाग फिलहाल अँगुली में चोट से उबर रहे हैं और गंभीर इस साल आईपीएल में अपेक्षा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं।

सहवाग की अनुपस्थिति में कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वार्नर ने पारी की शुरुआत की और 40 गेंद में 51 रन जड़कर अपनी छाप छोड़ी। गंभीर ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया यह सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फार्म में है।

गंभीर ने कहा जिस तरह से वीरू शुरू से ही आक्रमण शुरू कर देता है उसे देखते हुए हम जानते थे कि हमें उसकी कमी खलेगी, लेकिन सौभाग्य से हमारी टीम में डेविड वार्नर भी था। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है वह शानदार है और करियर के आगाज में अर्धशतक जमाना भी बेहतरीन है।

गंभीर की खुद की फार्म भी अच्छी नहीं रही है और बाएँ हाथ के बल्लेबाज को लगता है कि अब इस खराब दौर को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा जब आप टीम के लिए योगदान करना चाहते हो तो यह काफी जरूरी है। अभी आठ मैच और होने बाकी है मुझे उम्मीद है कि मैं वापसी करने में सफल रहूँगा। मैं बल्ले से योगदान करना चाहता हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi