Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सही समय पर लय हासिल-वॉर्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान
डरबन (भाषा) , मंगलवार, 5 मई 2009 (22:53 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न मंगलवार को यहाँ किंग्स इलेवन पंजाब पर 78 रन की जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम सही समय पर लय पकड़ रही है।

वॉर्न ने मैच के बाद कहा यह सचमुच हमारे लिए अच्छा मैच रहा। नमन ओझा ने सचमुच हमारे लिए बढ़िया खेला। उसने कुछ शानदार शॉट जमाए। मुझे लगता है कि हम सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं। हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, कुछ बेहतरीन कैच लपके। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूँ।

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को 77 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और वह खराब दौर से बाहर निकलने के लिए भी राहत महसूस कर रहे थे।

उन्होंने कहा मैं टूर्नामेंट के शुरू में थोड़ा निराश था। पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प बेहतर था। मैंने ओझा के साथ अच्छी भागीदारी निभाई। यह सचमुच बेहतरीन प्रदर्शन था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi