sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सुपर ओवर' में यूसुफ पठान हीरो बने

'टाई' मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
केपटाउटन , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (16:53 IST)
- वेबदुनिया न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में अब तक के सबसे सनसनीखेज और रोमांच से भरपूर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच टाई हो गया। 'सुपर ओवर' में राजस्थान को 16 रनों की चुनौती मिली। 'मैन ऑफ द मैच' यूसुफ पठान ने अकेले ही 2 छक्के, 2 रन और चौके के साथ नाटकीय मैच का पटाक्षेप कर डाला।

राजस्थान ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन का शॉट ईशांत शर्मा नहीं खेल सके। मैच को इस हालत में पहुँचाने वाले का श्रेय प्रिंस ऑफ कोलकाता को जाता है। यदि सौरव गांगुली (46 रन) बेहतरीन पारी नहीं खेलते तो मैच का निर्णय निर्धारित समय में ही हो गया होता।

मैच कितना रोमांचक रहा होगा, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि कोलकाता को एक समय 11 गेंद में 14, 8 गेंद में 8 और अंतिम 6 गेंद में 7 रन की दरकार थी। बाद में यह दरकार घटकर 2 गेंद 2 रन की रह गई तभी गेंदबाज कामरान खान ने सौरव गांगुली को विकेटकीपर एम. रावत के दस्तानों में झिलवा दिया। अंतिम गेंद पर कोलकाता को 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन 1 रन बनने के साथ ही मैच टाई हो गया और स्कोर 150-150 पर बराबर हो गया। मैच का फैसला सुपर ओवर से किया गया।

सुपर ओवर : शेन वॉर्न ने सुपर ओवर के लिए गेंद कामरान खान को सौप दी। सामने थे ब्रेंडम मैक्कुलम और क्रिस गेल। गेल ने तीन करारे चौके लगाए और अंतिम गेंद पर भी चौका लगाने के प्रयास में दर्शनीय कैच का शिकार हो गए। इस तरह कोलकाता ने 1 ओवर में 1 विकेट खोकर 15 रन बनाए और राजस्थान को मैच जीतने के लिए 16 रन की चुनौती दी।

PTI
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सुपर ओवर खेलने के लिए यूसुफ पठान और रवीन्द्र जडेजा मैदान पर उतरे। गेंदबाज थे अजंता मेंडिस। उनकी पहली गेंद पर पठान ने छक्का उड़ाया और दूसरी गेंद पर 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर फिर पठान ने गेंद छक्के के लिए भेजी और चौथी गेंद पर चौका जमाकर मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया।

शिल्पा अपनी बहन के साथ मौजूद : इस सनसनीखेज मैच को देखने के लिए राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदार और ब्रांड एंबेसडर शिल्पा शेट्‍टी अपनी बहन शमीता शेट्‍टी के साथ मौजूद थीं और जब भी कैमरा उन्हें फोकस करता, वे खुशी के मारे चिल्ला उठती थीं। दूसरी तरफ स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान भी बैठे थे, जिनका चेहरा हार के अवसाद से और अधिक मुरझाया हुआ था।

ट्‍वेंटी-20 के विश्व कप में भी इस तरह एक मैच (भारत का) टाई हुआ था, लेकिन तब बॉल आउट के जरिये हुए फैसले में भारत विजयी घोषित हुआ था।

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 150 रन ही एकत्र किए थे। यूसूफ पठान 44, मैस्कारेंस 27, रवीन्द्र जडेजा 22 और अभिषेक राउत (21) राजस्थान के टॉप स्कोर रहे। ईशांत शर्मा, अनुरितसिंह और अजंता मेंडिस ने 2-2 विकेट लिए।

कोलकाता के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने सिक्का जीतकर पहले क्षे‍त्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज वालथटी 5 और रॉबर्ट क्वीनी 6 रन बनाकर सस्ते में लौट गए।

14 रन पर दो विकेट खोने के बाद यूसुफ पठान ने मैदान संभाला और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कोलकाता को सकते में डाल दिया। यूसुफ पठान 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद 42 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ (15) भी बगैर कोई कमाल दिखाए लौटे।

पठान के पैवेलियन लौटते ही कोलकाता के गेंदबाजों ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। गांगुली के अलावा क्रिस गेल और अंजता मेंडिस ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi