Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेमीफाइनल में पहुँच सकते हैं: नतिनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स
सेंचुरियन (भाषा) , शनिवार, 2 मई 2009 (09:50 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में धीमी शुरुआत के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुँच सकती है बशर्ते बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें।

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि हम सेमीफाइनल में पहुँच सकते हैं। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। हमारे पास लक्ष्मीपति बालाजी, मनप्रीत गोनी और एलबी मोर्केल जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन सफलता की कुंजी बल्लेबाज होंगे। हमें पिछले मैच की तरह अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

अब तक आईपीएल-टू में नहीं खेल सके इस गेंदबाज ने कहा कि मुझे इसकी कमी महसूस हो रही है। मुझे लगता है कि मैं अंतिम एकादश में जगह पा सकता हूँ। डेथ ओवरों में गेंदबाजी के माहिर नतिनी का मानना है कि अब खेल बदल चुका है और बल्लेबाजों को छकाना अहम हो गया है।

उन्होंने कहा कि इतने साल में खेल बदल गया है। पहले आप छह यार्कर फेंकने की कोशिश करते थे, लेकिन अब पावरप्ले में सिर्फ दो खिलाड़ियों को सर्कल के बाहर रखने की अनुमति होती है।

नतिनी ने कहा कि अब यार्कर को धीमी गेंद के साथ मिक्स करके फेंका जाता है। गेंदबाजों में विविधता होना बेहद जरूरी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi