दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलवेन पंजाब के हाथों मिली छह विकेट की शिकस्त के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली की टीम 120 रन का स्कोर ही बना सकी।
मैच के बाद उन्होंने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने हालाँकि शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन इरफान पठान ने तीन छक्के जड़कर मैच उनके हाथों से छीन लिया।
इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया और इसे करीबी मुकाबला कर दिया, लेकिन कुमार संगकारा और युवराजसिंह ने शानदार बल्लेबाजी की तथा इसके बाद इरफान पठान ने मैच हमसे छीन लिया।
दिल्ली 11 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है लेकिन सहवाग को लगता है कि उन्हें जीत की लय को बरकरार रखने की जरूरत है। सहवाग ने कहा ट्वेंटी-20 एक खराब तरह का क्रिकेट है। अगर आप एक मैच गँवा देते हो तो आप हारना शुरू कर देते हो।