Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mumbai Indians के फैन्स ने की 63 के बुजुर्ग CSK फैन की पीट पीटकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें 63 old CSK Fan Beaten to death in Kolhapur by mumbai indians fans hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (15:08 IST)
63 old CSK Fan Beaten to death in Kolhapur : IPL भारत का एक ऐसा क्रिकेट त्यौहार है जो दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को जोड़ता है क्योंकि दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में लगभग 2 महीनों के लिए हिस्सा लेने अलग अलग देशों के खिलाड़ी भाग लेने आते हैं और साथ खेलते हैं लेकिन हालही में एक ऐसी घटना सामने आई है जो बेहद चौंकाने वाली है। 63 साल के चेन्नई सुपर किंग्स के फैन की मुंबई इंडियंस के फैन्स द्वारा पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

यह घटना है महाराष्ट्र के कोल्हापुर की जहां 63 साल के बुजुर्ग को लाठी से पिता गया और वजह थी कि बुधवार को Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेले गए Mumbai Indians मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मनाया।


पीड़ित की पहचान 63 वर्षीय बंदोपंत बापसो टिबिले के रूप में हुई। कोल्हापुर के एक गाँव हमंतवाड़ी में बंदोपंत कुछ लोगों के साथ टीवी पर मुकाबला देख रहे थे। रोहित शर्मा के विकेट पर उन्होंने जश्न बनाया, इसी बात पर सागर सदाशिव झांझगे (35) और बलवंत महादेव झांझगे (50) नाराज हो गए, जो हनमंतवाड़ी के निवासी थे और उन्होंने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें गंभीर चोंट आई और अस्पताल ले जाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करवीर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पहले उन दोनों पर मारपीट और हत्या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज किया गया, लेकिन शनिवार को बंदोपंत ने दम तोड़ दिया और केस में हत्या की धाराएं जोड़ दी गई। बताया गया कि मृतक चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी को ऊपरी क्रम में चेन्नई भेजेगी या नहीं, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ?