KKR IPL Playoffs : चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने की कगार पर है लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे को अब भी उम्मीद बनी हुई है। केकेआर के अब दो मैच बचे हैं और वह अधिकतम 15 अंक प्राप्त कर सकता है। रहाणे ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि 15 अंकों के आधार पर भी हम क्वालीफाई कर सकते हैं। हमें अब भी सकारात्मक सोचना होगा। हमें अभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं।
उन्होंने कहा, इसलिए एक टीम के रूप में हमें सकारात्मक रहना होगा, सोचना होगा कि हम अगले दो मैच कैसे जीत सकते हैं। हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें एक टीम के रूप में वापसी करने को लेकर पूरा भरोसा है।
केकेआर की क्वालीफिकेशन उम्मीदें इस बात पर भी निर्भर करेंगी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने बाकी दोनों मैच हारकर 14 अंकों पर बना रहे।