Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CSK के मुख्य कोच फ्लेमिंग ने स्वीकार किया, हो सकता है नीलामी में गलतियां की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stephen Fleming

WD Sports Desk

, शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (14:09 IST)
CSK vs SRH IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की लगातार हार से आहत मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ महीने पहले मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए IPL के वर्तमान सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं चल पा रहा है। टीम को अभी तक खेले गए 9 मैच में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
 
फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हार के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है। इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है और इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे। और अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।’’
 
फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम से कुछ गलतियां हुई हैं जिसका संबंध नीलामी से भी जुड़ा हुआ है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीम हमसे बेहतर होती गई और यहीं पर नीलामी का मुद्दा सामने आता है। हम इसको सही नहीं कर पाए इसलिए आपको हर चीज के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने चेन्नई को चेपॉक में हराया, 5 विकेट से जीता मैच