वॉर्नर ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद अगले ही ओवर में जडेजा ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली का दूसरा विकेट झटक दिया। पृथ्वी शॉ 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों 43 रन ठोके। मिचेल मार्श 18 रन बनाकर आउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। कप्तान ऋषभ पंत 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल सात रन और अभिषेक पोरेल नौ रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया।Innings Break
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
A strong start and finish help @DelhiCapitals set #CSK a target of
An exciting second half coming
Scorecard https://t.co/8ZttBSkfE8#TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/KgrGNGQV6w