Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली पुलिस ने लिए विराट कोहली के मजे, जागरूकता फैलाने के लिए किया ट्रेंड का इस्तेमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi police virat kohli hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, मंगलवार, 6 मई 2025 (12:48 IST)
विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ दिनों पहले गलती से अवनीत कौर की फोटो लाइक करने के बाद काफी ट्रोल हुए थे जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर सफाई भी दी थी। उन्होंने उस इंटरेक्शन को इंस्टाग्राम के एलगोरिदम का ग्लिच बताया था। इसके बाद विराट के फैंस ने META CEO Mark Zuckerberg के कमेंट सेक्शन में भी विराट से इस Algorithm Error के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहा था। यह एक तरह का ट्रेंड बन गया था, अब इसी ट्रेंड का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने भी किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोहली की स्टोरी के मजे लेते हुए इस ट्रेंड का इस्तेमाल ट्राफिक नियमों को तोड़ने वालों और ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने वालों को चेतावनी देने के लिए किया है।


उन्होंने उसी अंदाज में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिस तरह विराट ने सफाई देने के लिए डाला था। उन्होंने लिखा “हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारे कैमरों की जांच करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने कई इंटरैक्शन दर्ज किए हैं. हम अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक सड़क पर अनावश्यक रूप से ज्यादा स्पीड से गाड़ी ना चलाएं और स्टंट ना करें. इसका उल्लंघन करने वालों को चालान जारी किए जाएंगे. हमारी बात समझने के लिए धन्यवाद.”
 
दिल्ली पुलिस नागरिकों को सुचना देने के लिए करती है इस तरह के ट्रेंड का इस्तेमाल 
दिल्ली पुलिस हमेशा इस तरह के ट्रेंड का इस्तेमाल इसलिए करती है ताकि लोगों तक जानकारी अच्छे से पहुंच सके। दिल्ली पुलिस अक्सर ऐसी क्रिएटिविटी करते हुए दिखाई देती है।आपको याद होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान सरफराज को मिड ऑफ से सिली मिड ऑफ पर फील्डिंग के लिए बुलाया गया और सरफराज खान बिना हेलमेट पहने ही सिली मिड ऑफ पर खड़े हो गए। इसके बाद रोहित ने कहा था, ''ऐ भाई हीरो नहीं बनने का'
 
यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था और तब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जाकरूकता फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया था। 
 
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (Twitter) पर यह वीडियो पोस्ट कर लिखा  "टू व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का! हमेशा हेलमेट पहनने का!’ 

दिल्ली पुलिस द्वारा क्रिकेट की भाषा में जागरूकता फ़ैलाने के लिए क्रिकेट के इस वीडियो को इस्तेमाल करने का यह अंदाज लोगों को बेहद आया था।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Khelo India Youth Games : राजस्थान की एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने जीता पहला स्वर्ण