Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

WD Sports Desk

, सोमवार, 13 मई 2024 (11:31 IST)
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru : दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 47 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें विरोधी टीम को 150 रन तक रोकना चाहिए था लेकिन उन्हें कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम अक्षर (39 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और शाई होप (29) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

इससे पहले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेलने के अलावा विल जैक्स (29 गेंद में 41 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली ने इन दोनों बल्लेबाजों के कैच टपकाए।
 
अक्षर ने मैच के बाद कहा, ‘‘कैच छोड़ने से हमें नुकसान हुआ। उन्हें 150 रन तक रोका जा सकता था। जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो आप हमेशा मैच में पीछा कर रहे होते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘160-170 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता। पिच से कुछ गेंदें रुककर आ रही थी। कुछ गेंद तेजी से निकल रही थी। जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो मुश्किल हो जाती है।’’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना