Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगातार हार से परेशान डुप्लेसिस ने कहा 'लगता है दिमाग फट जाएगा'

बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा : डु प्लेसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लगातार हार से परेशान डुप्लेसिस ने कहा 'लगता है दिमाग फट जाएगा'

WD Sports Desk

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (14:52 IST)
सनराजइर्स हैदराबाद से मिले रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के मैच में 25 रन से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना जरूरी है।सनराइजर्स ने इसी सत्र में बनाया अपना ही 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बना डाले। जवाब में आरसीबी सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी।

आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ इतने ज्यादा रन इस मैच में बने। विश्व रिकॉर्ड है। मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता , यह कठिन ही होता। हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही।’’उन्होंने कहा,‘‘ खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है। हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा। पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा।’’

डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा। कई बार लगता है कि दिमाग फट जायेगा। फिलहाल हमारे लिये थोड़ा कठिन है।’’
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू ने अपना आखिरी मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेटों से जीता था। तब से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के खाते में सिर्फ हार ही आई है। टीम कुल 7 में से 6 मैच गंवा चुकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए विराट कोहली ने ही अब तक स्कोरिंग का बीड़ा उठाया था लेकिन कल कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी फॉर्म पाया। उन्होंने 28 गेंदो में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल ने लिया IPL से लंबा ब्रेक, RCB को खेलना पड़ सकता है इस ऑलराउंडर के बिना