Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं...Virat Kohli का कुछ लोगों को कड़ा जवाब [VIDEO]

विराट कोहली ने कहा संघर्ष उसका होता है जिसे दो वक्त की रोटी नहीं मिलती है, मैंने कोई संघर्ष नहीं किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं...Virat Kohli का कुछ लोगों को कड़ा जवाब [VIDEO]

WD Sports Desk

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (16:07 IST)
Virat Kohli speech on Struggle and Hard Work  : विराट कोहली जो इस सदी के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, हमेशा या तो अपनी बातों से या अपने प्रदर्शन से लोगों को आश्चर्यचकित करना जानते हैं। उन्होंने जिस तरह से भारत के लिए प्रदर्शन किया है, हर भारतीय उन्हें देखकर गर्व महसूस करता है। खुद को भाग्यशाली समझता है कि विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी उसके देश का प्रतिनिधित्व करता है।

अपनी जीवनशैली से लेकर उनके खेल दोनों को वे हमेशा बैलेंस रखते हैं और हर दिन खुद में, अपने खेल में सुधार लाने की कोशिश करते रहते हैं, आगे बढ़ने की कोशिश करते रहते हैं और ऐसा करने में सफल भी होते हैं क्योंकि  हर एक सफल इंसान के पीछे होती है लक्ष्य पाने को लेकर मजबूत सोच, दृढ़निश्चय और अच्छे ख्याल।



विराट कोहली ने अपनी संघर्ष और कड़ी मेहनत पर Asian Paints के एक इवेंट के दौरान होस्ट गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) से इंसान के जीवन में संघर्ष और कड़ी मेहनत को लेकर अपने विचार रखे।  
 
 
विराट कोहली ने हाल ही में संघर्ष के सार पर अपना दृष्टिकोण पेश किया, जिसमें बताया गया कि कैसे आज की पीढ़ी कड़ी मेहनत को संघर्ष के रूप में महिमामंडित करती है।
 
उन्होंने कहा "ईमानदारी से मैं अपने जीवन में जिस जगह पर हूँ वहां से संघर्ष (Struggle) और त्याग (Sacrifice) जैसे शब्दों का उपयोग नहीं कर सकता। संघर्ष उसका होता है जिसे दो वक़्त की रोटी नहीं मिलती है।" 


उन्होंगे आगे कहा "आप अपनी कड़ी मेहनत को संघर्ष बोल के उसे गौरवान्वित कर सकते हैं, उसपर चेरी ऑन टॉप लगा सकते हैं, आपको कोई नहीं बोल रहा है जिम (Gym) में जाने के लिए, लेकिन आपको अपने परिवार का भरण पोषण करना है"
 
विराट कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "मेरे जैसे लोग अपनी मेहनत को संघर्ष कहकर उसे जबरदस्ती महत्व दे सकते हैं। एक टेस्ट सीरीज से बहार होने की समस्या को आप उस संघर्ष से कम्पेयर नहीं कर सकते जो किसी के घर में छत न होने से हो रहा है।  सच तो ये है कि मेरे लिए कोई संघर्ष और बलिदान नहीं है।  मैं वह कर रहा हूँ जो मुझे पसंद है, लोगों के पास ये ऑप्शन भी नहीं होते।"
 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल