Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ गुजरात की नजरें टॉप 2 में रहने पर, ऐसी बनाएं अपनी Fantasy Team 11

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Match Preview

WD Sports Desk

, बुधवार, 21 मई 2025 (15:31 IST)
GT vs LSG IPL 2025 : पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय को कायम रखते हुए शीर्ष दो में जगह पक्की करने का होगा। अब तक 12 मैचों में 18 अंक ले चुकी टाइटंस प्लेआफ में जगह बना चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और शीर्ष दो के लिये मुकाबला रोचक है।
 
गुजरात ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उसके शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाज आरेंज कैपधारी बी साइ सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शानदार फॉर्म में है और अधिकांश मैचों में टीम की जीत के सूत्रधार रहे हैं।

webdunia

 
तीनों मिलकर 16 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी है।
 
गुजरात के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है। भारत के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बी साइ किशोर को 15 . 15 विकेट मिले हैं । दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के बाद निलंबन पूरा करके वापिस आ चुके हैं।
 
दूसरी ओर सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हारने के बाद लखनऊ की प्लेआफ की रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव और चोटों से जूझती रही।
 
बल्लेबाजी में टीम विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई है। पंत पूरे सत्र में नहीं चल सके और मध्यक्रम की नाकामी ने लखनऊ की परेशानी बढा दी। प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने उसका काम और मुश्किल कर दिया।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सत्र से बाहर रहे जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव भी नहीं खेल पाए। आवेश खान (Avesh Khan) और आकाश दीप (Akash Deep) फिटनेस समस्या से जूझते रहे। पंत ने पिछले मैच के बाद कहा था ,‘‘ यह हमारा सर्वश्रेष्ठ सत्र हो सकता था लेकिन चोटों के कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा। हमने इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था लेकिन उन कमियों को पूरा करना मुश्किल हो गया था।’’
 
इस मैच में लखनऊ को अपने सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बिना उतरना होगा जो 14 विकेट ले चुके हैं। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से भिड़ने के कारण वह एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं। (भाषा) 
 

GT vs LSG Fantasy Team 
 
Wicket Keepers : Jos Buttler, Rishabh Pant
 
Batters : Shubman Gill, Sai Sudarshan, Aiden Markram, Ayush Badoni
 
All Rounders : Mitchell Marsh
 
Bowlers : Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Rashid Khan, Shardul Thakur
 
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Head To Head
 
 
टीमें :
 
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान।
 
लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून से मायूस हुए इंदौर के क्रिकेट प्रेमी, ग्वालियर पहुंची मध्यप्रदेश T20 लीग