IPL 2024 GT ने RR के खिलाफ जीता अहम टॉस, चुनी गेंदबाजी (Video)
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
IPL GT vs RR गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मिलर और साहा दोनों अभी रिकवर ही कर रहे हैं, बीआर शरत की जगह अभिनव मनोहर को टीम में लाया गया है तथा केन विलियमसन के स्थान पर मैथ्यू वेड टीम में आए हैं। उन्होंने कहा कि वो बल्लेबाजी करते समय कप्तानी के बारे में नहीं सोचते, वह दोनों भूमिकाओं को अलग अलग तरह से देखते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वो भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। संजू आज पचासवें आईपीएल मैच में कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने सपोर्ट करने के लिए संगकारा और कोचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा।
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और आवेश खान।