Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धीमी ओवर गति के कारण कटी हार्दिक पांड्या की जेब, 12 लाख रुपए का हुआ नुकसान

पंड्या पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा

हमें फॉलो करें Hardik Pandya

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:15 IST)
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में पंजाब किंग्स पर नौ रन की रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत सात विकेट पर 192 रन का  प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को 19.1 ओवर में 183 रन पर समेट दिया।  आशुतोष शर्मा की 28 गेंदों में 61 और शशांक सिंह की 25 गेंद में 41 रन की पारी से पंजाब की टीम जीत के करीब पहुंचाया लेकिन टीम आखिरी ओवरों लक्ष्य से नौ रन दूर रह गयी।

आईपीएल से जारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 18 अप्रैल को मुल्लांपुर स्थित पीसीए के नये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।’’

उन्होंने कहा,  ‘‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’
webdunia

आशुतोष ने अविश्वसनीय पारी खेली : हार्दिक पंड्या

पंजाब किंग्स के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की आक्रामक पारी की मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन दोनों ने जमकर तारीफ की है।इस आईपीएल सत्र में आशुतोष और शशांक सिंह ने पंजाब के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन शीर्षक्रम की नाकामी के कारण टीम नौवे स्थान पर खिसक गई है।

आशुतोष ने 28 गेंद में 61 रन बनाकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम नौ रन से चूक गई।पंड्या ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अविश्वसनीय । जिस तरह से वह खेल रहा था , उसके भविष्य के लिये अच्छा है। हमने टाइमआउट में इसके बारे में बात की थी। हमने ढीली गेंदें नहीं देने पर जोर दिया । उन्होंने अच्छे शॉट खेले लेकिन हमने भी कुछ ढीली गेंदें डाली थी।’’

पंजाब के कार्यवाहक कप्तान कुरेन ने कहा ,‘‘ एक और करीबी मुकाबला। इस टीम को करीबी मुकाबले पसंद है लेकिन हम फिर हार गए। आशुतोष ने शानदार पारी खेली लेकिन हमने करीबी मुकाबला गंवा दिया। शुरूआत में ही काफी विकेट गंवा दिये लेकिन युवा खिलाड़ी जीत के इतने करीब टीम को ले गए , यह देखकर अच्छा लगा।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ टीम मुश्किल में लेकिन फ्रेंचाइजी और फैंस ने दिखाई माही के लिए दीवानगी (Video)