Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 New Rules : नया सीजन नए नियम, IPL होगा अब और भी रोमांचक

इस IPL को रोमाचंक बनाने के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं जिनसे गेंदबाज और अंपायर को राहत मिलेगी

हमें फॉलो करें IPL 2024 New Rules : नया सीजन नए नियम, IPL होगा अब और भी रोमांचक

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (13:20 IST)
IPL 2024 New Rules : दुनिया की सबसे बड़ी T20 League का यह 17वां संस्करण है जो मई के अंत तक खेला जाएगा। IPL का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है क्योंकि यह लीग रोमांच से भरी हुई है। यहाँ दुनिया भर से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आते हैं। हर एक मुकाबला थ्रिलर होता है। यहाँ फैन्स अपने पसंदीदा टीम को दिल-ओ-जान से सपोर्ट करते हैं। नए सीजन के साथ इस IPL को रोमाचंक बनाने के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं जिनसे गेंदबाज और अंपायर को राहत मिलेगी और मुकाबले और भी मजेदार होंगे। आइए इन नियमों को विस्तार से जानें 
 
1. एक ओवर में दो बाउंसर (Two Bouncers in an Over)
 
पहले ऐसा होता था कि गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर डाल सकता था और ICC के नियमों के मुताबिक T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही बाउंसर डालने की अनुमति है लेकिन आईपीएल में गेंदबाज एक की जगह दो बाउंसर डाल पाएगा जिससे बल्लेबाज को चुनौती मिलेगी और दर्शकों के लिए मैच और भी मजेदार बन जाएगा। इस नियम को घरेलू टी20 चैंपियनशिप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक सफल परीक्षण के बाद ही लागू किया गया है। 


 
2. स्मार्ट रीप्ले सिस्टम (Smart Replay System)
BCCI ने निर्णय लेने की सटीकता और गति को बढ़ाने के लिए IPL में स्मार्ट रीप्ले सिस्टम की शुरुआत की है। इस से अंपायर को राहत मिलेगी। पहले यह होता था कि ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर टीवी अंपायर को कोई फैसला देने के लिए सारे फुटेज हॉक-आई से लेकर उपलब्ध कराता था लेकिन अब TV Umpire और Hawk - Eye Umpire एक ही कमरे में बैठेंगे जिससे ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर का रोल ही खत्म हो जाएगा और टीवी अंपायर को निर्णय लेने में काफी मदद और सटीकता मिलेगी और निर्णय जल्द से जल्द लिया जा सकेगा।  

 
नए स्मार्ट रीप्ले सिस्टम के तहत स्टंपिंग, रन-आउट, कैच और ओवरथ्रो के लिए रेफरल लिया जा सकता है। स्टंपिंग रेफरल के मामले में, टीवी अंपायर स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के माध्यम से हॉक-आई ऑपरेटरों से स्प्लिट स्क्रीन देखने का अनुरोध कर सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 : CSK के कोच ने बताया कि 2022 में जडेजा को क्यों हटाया गया था कप्तानी से