Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL ने बदल दी मेरी जिंदगी : दिल्ली के हरफनमौला निगम

Advertiesment
हमें फॉलो करें VIPRAJ NIGAM

WD Sports Desk

, बुधवार, 21 मई 2025 (18:19 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला विपराज निगम का मानना है कि आईपीएल से उनके जीवन में काफी बदलाव आये हैं और दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से मिली सीख उनके कैरियर को निखारने में काफी काम आएगी। बीस वर्ष के निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपये में खरीदा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है।
 
सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में निगम ने कहा ,‘‘ जीवन में कई बदलाव आए हैं। आईपीएल से चीजें बदल जाती है। आपको इतने बड़े सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। उनसे और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये ये नये अनुभव हैं और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा।’

webdunia

 
निगम ने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जब मुझे दिल्ली टीम ने चुना और उससे पहले भी मैने अपने कोचों और प्रबंधन से बात की। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि वे मुझे हरफनमौला के रूप में देखते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग में मेरी बल्लेबाजी देखी और संदेश साफ था कि दो से चार ओवर फेंकने के अलावा मुझे बल्लेबाजी पर भी फोकस करना है।’’
 
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले निगम ने कहा ,‘‘ अपने प्रदेश के लिये खेलने के बाद जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गया तो कोचों ने मेरी काफी मदद की । मैं बल्लेबाज के तौर पर गया था लेकिन मैने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर फोकस किया।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

French Open 2025 : नागल फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग से बाहर