Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Virat Kohli का IPL को लेकर है यह बड़ा सपना, RCB Unbox इवेंट में कही बड़ी बात

Virat Kohli का यह IPL 2024 में RCB के साथ 17वां चरण होगा

हमें फॉलो करें Virat Kohli का IPL को लेकर है यह बड़ा सपना, RCB Unbox इवेंट में कही बड़ी बात

WD Sports Desk

, बुधवार, 20 मार्च 2024 (15:03 IST)
Royal Challengers Bengaluru Virat Kohli News : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि वे Royal Challengers Bengaluru (RCB) महिला WPL की जीत की उपलब्धि का अनुकरण करने और 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चरण में टीम की कैबिनेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी जोड़ने की कोशिश करेंगे।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे चरण में ही खिताब जीत लिया। लेकिन फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम पिछले 16 वर्षों से खिताब जीतने के पल का इंतजार कर रही है।
 
एम चिन्नास्वामी (M. Chinnaswamy) स्टेडियम में ‘RCB Unbox’ कार्यक्रम के दौरान Virat Kohli ने कहा, ‘‘उनका ट्राफी जीतना शानदार था। जब उन्होंने यह (डब्ल्यूपीएल) खिताब जीता तो हम देख रहे थे। उम्मीद है कि हम ट्रॉफियों को दोगुना करेंगे जो सच में बहुत खास होगा। ’’
 
विभिन्न पक्षों की लंबे समय से चली आ रहे अनुरोध पर ध्यान देते हुए इस साल IPL से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का नाम आधिकारिक तौर पर ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ कर दिया गया है जो शहर की परंपरा के सम्मान का प्रतीक है।

कोहली का यह आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ 17वां चरण होगा। उन्होंने कहा कि वह इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपने कौशल और अनुभव पर निर्भर होंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह जानना मेरा सपना है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अहसास कैसा होता है। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो पहली बार ट्रॉफी जीतेगी। ’’
 
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं अपनी काबिलियत और अपने अनुभव के साथ प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा। ’’
 
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट रहेगी।
 
वहीं भारत, कर्नाटक और आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को एक समारोह के दौरान टीम के ‘Hall of Fame’ में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भाग लिया।
 
आरसीबी महिला टीम को उनके पुरुष सहयोगियों द्वारा ‘guard of honour’ भी दिया गया। महिला टीम ने मैदान के चारों ओर ‘Trophy Walk’ भी की।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC Qualifier में 3 अंकों पर रहेगी भारतीय टीम की नजर, सामने मजबूत अफगानिस्तान