Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केएल राहुल के फैन को मिली साइन की हुई जर्सी, चेपॉक पर अकेला था लखनऊ का फैन (Video)

हमें फॉलो करें केएल राहुल के फैन को मिली साइन की हुई जर्सी, चेपॉक पर अकेला था लखनऊ का फैन (Video)

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (17:56 IST)
23 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में जहां लखनऊ की टीम ने स्थानीय टीम को चेपॉक के मैदान पर सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर हराया था। उस मैच में एक फैन की तस्वीर खासी वायरल हो गई थी।

दिलचस्प बात यह है कि इस फैन का नाम वैंकट है। पीले समंदर में अकेला लखनऊ का फैन चेपॉक में मौजूद था और उसने कप्तान केएल राहुल से मिलने से पहले उस मैच की भावनाएं व्यक्त की।  लखनऊ वापसी के बाद न केवल वैंकट का भव्य स्वागत हुआ बल्कि केएल राहुल ने उन्हें अपनी जर्सी भी दी।
इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन एलएसजी ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की।यह चेपॉक के मैदान पर आईपीएल में सबसे बड़े रन स्कोर का पीछा था।

सीएसके के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाये। दोनों की शानदार साझेदारी से टीम पावर प्ले में धीमी बल्लेबाजी (दो विकेट पर 49) से उबरने में सफल रही थी।

मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup : चेस में हार्दिक और विराट का कॉम्बिनेशन होगा परफेक्ट