Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

272 रन , कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

Advertiesment
हमें फॉलो करें DC vs KKR

WD Sports Desk

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (21:38 IST)
IPL 2024 KKR vs DC अभी कुछ ही दिनों पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपनी घरेलू पिच पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था। आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खड़ा कर दिया।

जब तक रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि 277 रनों का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा लेकिन उनके और फिर रसेल के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में ज्यादा रन कोलकाता नहीं बना पाई। कोलकाता की ओर से सुनील नरेयन ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली। वहीं नॉर्किया ने 3 विकेट चटकाए।
कुल 16 अतिरिक्त गेंदें दिल्ली कैपिटल्स ने वाइड के तौर पर डाली जिससे ना केवल रन गए लेकिन 2 ओवरों में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बाहरी घेरे पर तैनात रखने पड़े।

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है। उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था।अब सर्वाधिक स्कोर की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू का यह रिकॉर्ड तीसरे स्थान पर है क्योंकि आज कोलकाता नाईट राइडर्स ने 272 रन बनाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील नारायण ने 39 गेंदों में जड़े 85 रन, दिल्ली पर ढाया कहर