Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए क्यों सिर्फ 2 विकेट लेने पर दिल्ली के कुलदीप को मिला मैन ऑफ द मैच

डेथ ओवर में कुलदीप की फिरकी में फंसी राजस्थान

हमें फॉलो करें जानिए क्यों सिर्फ 2 विकेट लेने पर दिल्ली के कुलदीप को मिला मैन ऑफ द मैच

WD Sports Desk

, बुधवार, 8 मई 2024 (16:17 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में शानदार गेेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए डेथ ओवर में मैच का रुख बदलते हुये अपनी टीम को जीत दिलाई।

अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए बड़े स्कोर वाले मुकाबले में कुलदीप ने 25 रन देकर दो विकेट झटकर मैच का रुख बदलते हुए अपनी टीम को अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

222 रनों का पीछा कर रही आरआर की टीम के पास 18वें ओवर तक मैच जीतने का मौका था। आरआर को इस मुकाबले में 18 गेंद में 41 रनों की आवश्यकता थी। इस दौरान कप्तान ने कुलदीप को गेंद थमाई और उन्होंने इस ओवर में चार देकर दो विकेट लेकर आरआर की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “गुड लेंथ पर बॉल करना बहुत अहम है। जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हो, तो यही चुनौती होती है, विशेष रूप से तब जब आप जानते हो कि पावर हिटर्स आने वाले हैं। मैंने डॉनोवन फरेरा को देखा है और मैं उनके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेला था। मैं जानता था कि वह बैकफुट खिलाड़ी है, तो बस मैंने उनको वहीं पर दूर रखने का प्रयास करने की मेरी योजना थी और मैंने उनको आउट कर दिया। इसके बाद बस मैं अपनी गति और लेंथ पर ध्यान देता रहा।”(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजू सैमसन के आउट होने पर छिड़ गया विवाद, तीसरे अंपायर पर उठे सवाल