मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “गुड लेंथ पर बॉल करना बहुत अहम है। जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हो, तो यही चुनौती होती है, विशेष रूप से तब जब आप जानते हो कि पावर हिटर्स आने वाले हैं। मैंने डॉनोवन फरेरा को देखा है और मैं उनके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेला था। मैं जानता था कि वह बैकफुट खिलाड़ी है, तो बस मैंने उनको वहीं पर दूर रखने का प्रयास करने की मेरी योजना थी और मैंने उनको आउट कर दिया। इसके बाद बस मैं अपनी गति और लेंथ पर ध्यान देता रहा।”(एजेंसी)For his economical spell of 2/25, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match Award
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
Scorecard https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/XQkUIZ08O8