Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

CSK से कई गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे Lanka Premier League के सबसे महंगे खिलाड़ी माथीशा पथिराना को

हमें फॉलो करें धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

कृति शर्मा

, मंगलवार, 21 मई 2024 (17:31 IST)
Lanka Premier League Auction Matheesha Pathirana LPL :  कहते हैं जिसके सिर पर एक सच्चे और अनुभवी शख्स का हाथ हो वो हमेशा जिंदगी में आगे ही बढ़ता है और ऐसा ही हुआ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपने करियर में एक पिता और गुरु के रूप में देखने वाले माथीशा पथिराना के साथ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना लंका प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें LPL Auction में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 120,000 अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा। 

भारतीय रुपए में यह लगभग 1 करोड़ो रुपए होते हैं। IPL 2022 में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 21 साल के श्रीलंकन गेंदबाज माथीशा पथिराना जबसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने है उनमे खूब निखार आया है। श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह एक्शन वाले मथीशा पथिराना ने आईपीएल में इस सीजन कुल 6 मैचों में 13 विकेट झटके थे लेकिन चोंट की वजह से उन्हें स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। 
 
21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए 12 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। पथिराना ने सीएसके के लिए 2 सीजन में 20 मैच भी खेले हैं और उनके नाम 34 विकेट हैं। वह वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम का भी हिस्सा हैं। 
CSK से कई ज्यादा गुना सैलरी
अपने अद्भुत प्रदर्शन के लिए, पथिराना को उनकी सेवाओं के लिए Chennai Super Kings में केवल 20 लाख रूपए मिल रहे थे लेकिन एलपीएल नीलामी में, कोलंबो स्ट्राइकर्स ने इस तेज गेंदबाज के लिए पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें 99.95 लाख रूपए में ख़रीदा। दांबुला ऑरा ने बोली शुरू की थी, और फिर गॉल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स इसमें शामिल हुए। आखिरी में मथीशा पथिराना 120000 डॉलर में स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के पास गए, जिससे वह एलपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने।
धोनी को उनके करियर में पिता के रूप में देखते हैं पथिराना 
पथिराना का आईपीएल (IPL) में सफर वास्तव में उल्लेखनीय रहा है और इनका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को भी जाता है जो युवाओं में टैलेंट खोज कर उसे निखारना जानते हैं।
 
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम के साथ रहे हैं उन्होंने कई प्लेयर को अपनी कप्तानी के अंदर ट्रैन किया है और हर एक खिलाड़ी उनके साथ खेलने की इच्छा रखता है लेकिन माथीशा पथिराना के लिए वे कुछ खास हैं। माथीशा धोनी को अपनी प्रेरणा मानते हैं और जितना वक्त हो सके उनके साथ गुजार कर नई चीज़ें सीखना चाहते हैं।  
 हाल ही में हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि धोनी उनके पिता जैसा रोल निभा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा  “मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में, ज्यादातर MS Dhoni मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं। वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे कुछ सलाह देते हैं कि मुझे क्या करना है। जब मैं अपने घर में काम कर रहा होता हूं तो मेरे पिता की के समान वे मुझे ऐसे ही यहाँ ट्रीट जकरते हैं। मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है,"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर