Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल और हुड्डा के अर्धशतकों से LSG ने राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट पर 196 रन बनाये

हमें फॉलो करें राहुल और हुड्डा के अर्धशतकों से LSG ने राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट पर 196 रन बनाये

WD Sports Desk

, शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (22:12 IST)
IPL 2024 RR vs LSG लोकेश राहुल  और दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 196 रन बनाये।

राहुल ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाये तो वहीं हुड्डा ने 31 गेंद में सात चौके की मदद से  50 रन बनाये।दोनों ने 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की शानदार वापसी करवायी।

राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने  31 रन पर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।बोल्ट ने शुरुआती दो गेंद में चौके खाने के बाद तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक (आठ) की पारी को खत्म किया। संदीप शर्मा ने पिछले मैच के शतकवीर मार्कस स्टोइनिस बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।

शुरुआत में थोड़ी धीमी गति से खेलने वाले राहुल और हुड्डा ने पावर प्ले के बाद बड़े शॉट खेलने शुरू किये।राहुल को हालांकि किस्मत का साथ मिला जब संदीप की गेंद उनके बल्ले में लगने बाद बेहद मामूली अंतर से स्टंप्स से टकराने से बचती हुई छह रनों के लिए चली गयी।

एलएसजी ने आठवें ओवर से गति पकड़ी जब राहुल ने आवेश के खिलाफ दो छक्के जड़कर 21 रन बटोरे।हुड्डा ने 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए दोबारा आये बोल्ट के खिलाफ 18 रन बटोर कर मौजूदा सत्र का अपना पहला पचासा पूरा किया।
अश्विन ने रोवमन पोवेल के हाथों हुड्डा को आउट कर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा। अश्विन का यह मौजूदा आईपीएल में सिर्फ दूसरा विकेट है।

हुड्डा के आउट होने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाना शुरू किया और इसका फायदा संदीप ने खतरनाकर निकोल्स पूरन (11) को आउट कर उठाया। पूरन संदीप की बाउंसर को डीप बैकवर्ड लेग पर बोल्ट के हाथों में खेल गये।

राहुल भी इसी अंदाज में आवेश का शिकार बने।आयुष बडोनी (नाबाद 18) कृणाल पंड्या (नाबाद 15) तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे जिससे राजस्थान ने एलएसजी को 200 रन के अंदर रोक दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPl 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का दम जारी, मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया