Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2025 : जाने किस प्लेयर ने National Duty के लिए बीच में छोड़ा IPL, कौन प्लेऑफ तक रहेगा साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Players who wont participate in IPL 2025

WD Sports Desk

, शनिवार, 17 मई 2025 (13:21 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे मैचों के लिए वापस नहीं लौटने का फैसला किया है जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) अंतिम दो लीग मैच के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फरेरा ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्रबंधन को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।
 
स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के अभियान में अहम खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 11 मैच में 26.14 के औसत से 14 विकेट झटके हैं जिससे वह टीम के विकेट लेने वाले मुख्य गेंदबाज रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है।
 
वहीं फरेरा इस सत्र में केवल एक बार ही खेल पाए हैं।

webdunia

 
उनके साथी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) बचे हुए तीन लीग मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल हो चुके हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफाई करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की टीम में शामिल स्टब्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
 
दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने बचे हुए आईपीएल के लिए लौटने का फैसला किया है जो टीम के लिए राहत की बात है। जबकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अपने राष्ट्रीय बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है जिन्हें जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में अनुबंधित किया गया था और वह 18 से 24 मई तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
 
वहीं मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और जोश इंगलिस (Josh Inglish) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं लेकिन 18 मई को आईपीएल की बहाली के बाद पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
 
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज जैक्स (Will Jacks) ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर वापसी के लिए मुंबई की फ्लाइट टिकट की तस्वीर पोस्ट करके अपनी वापसी की पुष्टि की।
 
लेकिन हमवतन जोस बटलर (Jos Buttler) की तरह जैक्स मुंबई इंडियंस के अंतिम दो लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि आईपीएल के प्लेऑफ वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरु हो रही इंग्लैंड की सफेद गेंद की श्रृंखला से टकरा रहे हैं।
 
मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के निलंबित करने बाद 17 मई से फिर शुरू किया गया है जिससे अब आईपीएल फाइनल तीन जून को होगा।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है, इस साल 90 मीटर के और थ्रो करने के लिए पूरी तरह तैयार नीरज चोपड़ा