Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब तक मिचेल स्टार्क का 1 विकेट पड़ा 8 करोड़ का, 150 गेंदो में लुटाए 287 रन

स्टार्क सुपरस्टार है, उनके बारे में निवेश के नजरिए से नहीं सोचना चाहिये: KKR CEO मैसूर

हमें फॉलो करें Mitchell Stac

WD Sports Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (15:45 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में 7 मैचों में अब तक मिचेल स्टार्क 150 गेंदो में 287 रन दे चुके हैं और उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। वह पर्पल कैप के टॉप 5 गेंदबाजों से कोसो दूर हैं। ऐसे में उनके प्राइस टैग की चर्चा हर बार हो रही है। अगर अभी तक उनके लिए 1 विकेट का मूल्य निकालें तो वह लगभग 8 करोड़ तक आएगा।

स्टार्क ने अपने शुरुआती दो मैचों बिना किसी सफलता के 100 रन से ज्यादा लुटाये थे।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नौवें क्रम के बल्लेबाज कर्ण शर्मा ने रविवार को उनके खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़ दिये। उन्होंने हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका कैच पकड़ कर वापसी की जिससे टी एक रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रहे सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क का सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने समर्थन करते हुए कहा कि वह इस अनुभवी खिलाड़ी को ‘निवेश के दष्टिकोण’ से नहीं देखते हैं।
webdunia

केकेआर ने आईपीएल नीलामी स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया था। इसे हालांकि जोखिम भरा फैसला माना जा रहा था कि क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास सबसे छोटे प्रारूप में सीमित अनुभव था और वह नौ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे।

मैसूर ने यहां केकेआर से जुड़े एक गोल्फ कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाड़ी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे निवेश के दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं, क्योंकि आप नीलामी में जाते हैं और नीलामी में ऐसी चीजें होती हैं, जो न तो खिलाड़ी के हाथ में होती हैं और न ही किसी और के हाथ में होती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बस यही लगा कि मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से काफी महत्व बढ़ेगा। मेरा मतलब है कि टीम में उसकी मौजूदगी से मजबूती मिलती है। उनके पास उस तरह की विशिष्ट कौशल है जिसकी हमारे सहयोगी स्टाफ को तलाश थी।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DC के फैंस को टीम की खस्ता हालत से ज्यादा धोनी को ना देख पाने का गम