ONE OF THE GREATEST CATCH BY A 42 YEAR OLD MS DHONI. pic.twitter.com/NQrDysnxoB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2024
8वें ओवर में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल फेंकी। बॉल शंकर के बैट से लगकर विकेट के पीछे चले गई।
धोनी ने अपने दाएं तरह डाइव लगाकर और कैच पकड़ लिया। जिसके बाद सारे दर्शक यह दृश्य देखकर हैरान रह गए और उनके मुँह से एक ही शब्द निकला "वाह"
यहाँ तक कि इरफान ने भी कहा "एक सीजन और माही.." वहीं, इस टीम के पुराने दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रेैना ने पोस्ट शेयर किया और लिखा कि "टाइगर अभी जिंदा है"
पूरे IPL 2023 के दौरान, धोनी अपने घुटने की चोट से जूझते दिखे थे, जो विकेटों के बीच ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे थे। 29 मई को टूर्नामेंट के फाइनल के तुरंत बाद, जहां सीएसके ने अपना पांचवां IPL खिताब जीता, धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई और IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फिट होकर शानदार वापसी की हालांकि अभी तक उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है लेकिन धोनी ऐसी शख्सियत हैं जो अभी उपस्तिथि से ही माहौल को प्रेरित कर देते हैं, उनका औरा ऐसा है कि एक खिलाड़ी उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखता है।
Suresh Raina never holds back in praising MS Dhoni, always expressing his respect.
— CricTracker (@Cricketracker) March 26, 2024
: Suresh Raina pic.twitter.com/qUMwOHXQDJ
Age is no barrier. It's limitations you put on Your mind
Just look at him @msdhoni pic.twitter.com/vm4bER0feo
— Reenu (@ReenuDhoni07) March 27, 2024