Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CSK सिर्फ इस तरह कर सकती है क्वालीफाई, धोनी का ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें how can csk still qualify hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (15:38 IST)
CSK vs MI : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं तथा उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया।
 
धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं।


धोनी ने रविवार शाम यहां आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों नौ विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैंं। हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा, विराट कोहली रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह A Plus अनुबंध में बरकरार