Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस की डिमांड पर चेपॉक पर बल्ला लेकर धोनी उतरे, जमकर मचा शोर (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैंस की डिमांड पर चेपॉक पर बल्ला लेकर धोनी उतरे, जमकर मचा शोर (Video)
, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (23:55 IST)
IPL 2024 CSK vs KKR चेपॉक में आज पहली बार ऐसा वाक्या हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम हारी नहीं। दरअसल 137 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट गिरा तो दर्शकों ने धोनी- धोनी का शोर मचा दिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और मैदान पर उतरे। उनका चिरपरिचित अंदाज में चेपॉक के फैंस ने शोर मचा कर स्वागत किया। हालांकि वह 1 रन लेकर दूसरे छोर पर चले गए और विजयी चौका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मारा।
मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया है।

चेन्नई ने 138 रनों के छोटे लक्ष्य को धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के जरिए चेज करने का प्रयास किया, लेकिन चौथे ओवर में वैभव ने चक्रवर्ती के हाथों रचिन रविंद्र 15 रन पर कैच आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डैरिल मिचेल ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज की ओर धकेला।
webdunia

इसी दौरान 13वें ओवर में डैरिल मिचेल 25 रन बनाकर आउट हो गये। उन्हें नारायण ने बोल्ड आउट किया। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने आखिरी ओवरो में 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुए 28 रन बनाये। चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। गायकवाड़ ने चौका मार कर टीम काे जीत दिलाई। चेन्नई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। वैभव अरोड़ा ने दो विकेट लिये और सुनील नारायण ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर और 34 रन, सुनील नारायण 27 रन और अंगकृष रघुवंशी 24 रनों की पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में कोलकाता का विजय रथ चेपॉक पर रोका चेन्नई ने, 7 विकेटों से दी मात