Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमेंटेटर ने कहा बैंगलूरू के इस गेंदबाज को कचरा तो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब

मुरली कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के गेंदबाज पर की ऐसी भद्दी टिप्पणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमेंटेटर ने कहा बैंगलूरू के इस गेंदबाज को कचरा तो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब

WD Sports Desk

, मंगलवार, 26 मार्च 2024 (18:08 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिन्होने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदो में 28 रन बनाकर वाहवाही लूटी पर इससे पहले उनके नाम से मिलते जुलते वाले पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने यश दयाल पर कुछ ऐसा कहा जो फैंस और दयाल को नहीं भाया।

दिनेश कार्तिक की अनुपस्थिति में अजय रावत विकेटकीपिंग कर रहे थे जिन्होंने यश दयाल को एक बेहतरीन कैच करके विकेट दिलवाया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की गेंदबाजी के दौरान जब यश दयाल किफायती गेंदबाजी कर रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे मुरली कार्तिक ने कहा "Some One's Trash is another one's Treasure' is यानि कि किसी का कचरा, किसी का खजाना साबित हो सकता है।
जाहिर तौर पर वह यश दयाल के 5 छक्कों की बात कर रहे थे जो गुजरात टाइटंस की ओर से उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ खाए थे। इस मैच के बाद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्हें फ्रैंचाइजी ने रीलीज कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने उनको नीलामी के दौरान अपने साथ शामिल कर लिया।

इस पर यश दयाल का भी बयान सामने आया है। इस बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने कहा कि वह अमूमन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि कल मैंने सोशल मीडिया देखा और कुछ लोगों की टिप्पणियों से मुझे काफी दुख हुआ। लोगों को समझना चाहिए कि मैं किस स्तर से उठकर यहां पर आया हूं।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की फ्रैंचाइजी ने ट्वीट कर मुरली कार्तिक की बोलती बंद कर दी और लिखा कि वह हमारा खजाना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली की आतिशी पारी से पीटरसन को चबाने पड़े अपने शब्द, जानिए क्या कहा था (Video)