Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Water Boy या ओपनर, क्या बनने वाले हैं धोनी इस सत्र में?

CSK vs RCB के बीच मैच के साथ आईपीएल का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है

हमें फॉलो करें MS Dhoni

WD Sports Desk

, मंगलवार, 5 मार्च 2024 (13:33 IST)
MS Dhoni New Role Post on Facebook :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट डालकर अटकलों का दौर तेज कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि नए सत्र में नई भूमिका उनका इंतजार कर रही है।

वे सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं लेकिन उनके इस पोस्ट ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा कर रख दिया है। ऐसे में फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ गया है कि महेंद्र सिंह धोनी किस नए रोल की बात कर रहे हैं। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपनी कप्तानी में पिछले सत्र में पांचवां खिताब दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि इस पोस्ट में न तो लीग का जिक्र किया और न ही नई भूमिका के बारे में बताया जिससे हर कोई बस अनुमान ही लगा रहा है।  कुछ लोग इसे राजनीति से भी जोड़ रहे हैं, कुछ का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं, कुछ का कहना है कि वे सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं और कुछ का कहना है कि कप्तानी से हट कर वे सिर्फ बल्लेबाज के रूप में भी खेल सकते हैं। 
 
MS Dhoni ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘नए सत्र के लिए और नई भूमिका के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’ (Can't wait for the new season and the new 'role'. Stay tuned)
 
 
पिछले साल धोनी ज्यादातर सीएसके की पारी के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह आईपीएल 2024 में टीम के कप्तान की भूमिका में होंगे या नहीं।
 
पिछले साल खिताब जीतने के बाद धोनी से जब पूछा गया कि वह संन्यास ले लेंगे तो रांची के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह आसान रास्ता चुनने जैसा होगा।
 
उन्होंने फिर कहा था कि अगर फिटनेस सही रही तो वह अगले सत्र में सीएसके के कप्तान के तौर पर वापसी की कोशिश करेंगे।
 
वह हाल में जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से पूर्व समारोह में दिखाई दिए थे। वह अभी तक चेन्नई में चल रहे CSK के ट्रेनिंग शिविर में नहीं पहुंचे हैं।
 
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में 38.79 औसत से 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं ।जिसमे उनके 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उनका बल्ला पिछले कुछ सालों से धीमा होता जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 26 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे।
 
CSK vs RCB के बीच मैच के साथ आईपीएल का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।  

X (Twitter) पर फैन्स के रिएक्शन 


 



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलिस पेरी ने मारा ऐसा छक्का की टूट गया कार का शीशा, चिल्लाया चिन्नास्वामी (Video)