Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024: Rishabh Pant ने की 15 महीनों बाद बनाए 18 रन,ऐसे हुआ स्वागत (Video)

हमें फॉलो करें IPL 2024: Rishabh Pant ने की 15 महीनों बाद बनाए 18 रन,ऐसे हुआ स्वागत (Video)

WD Sports Desk

, शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:41 IST)
IPL 2024 DC vs PBKS : कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को टाटा आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी का आगाज और अंत तूफानी अंदाज में किया मगर बीच के ओवरों में विकेट पतन और धीमी रन गति के कारण टीम निधार्रित 20 ओवर के खेल में नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
 
मुल्लानपुर में नवनिर्मित महाराजा यादिवेन्दर सिंह इंटनेशनल स्टेडियम पर इंपेक्ट प्लेयर अभिषेक पोरल मात्र दस गेंदो में नाबाद 32 रन जोड़ कर दिल्ली को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया। पोरल ने अपनी संक्षिप्त पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।
 
टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी डेविड वार्नर (29) और मिचेल मार्श (20) ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और पहले तीन ओवरों में 38 रन जोड़ लिये मगर अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में मिचेल मार्श को चलता कर रन गति को थामने की कोशिश की। नये बल्लेबाज शाई होप (33) और चोट से उबर कर करीब 14 महीने बाद मैदान पर उतरे विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत ने भी आकर्षक स्ट्रोक खेल कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
उधर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपने गेंदबाजी पर नये प्रयोग जारी रखे जिसका फायदा भी उन्हे मिला। दसवें ओवर तक दिल्ली की रन गति नौ रन प्रति ओवर से अधिक थी मगर ऋषभ पंत के बाद रिकी भुई (3) और बाद में ट्रिस्टन स्टब्स (5) का विकेट गिरने से दिल्ली 150 के स्कोर तक पहुंचने के लिये संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर अक्षर पटेल (21) के बाद पोरवाल ने आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बटोर कर मैच में वापसी करा ली।
 
पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो दो विकेट लिये जबकि कगिसो रबाडा,राहुल चाहर,हरप्रीत बरार को एक एक विकेट अपनी झोली में डाला।(एजेंसी)
 
 

 
 

 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने बताया Mustafizur Rahman के चार विकेट लेने के पीछे का राज