Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pink Promise राजस्थान महिलाओं के सम्मान में पहनेगा नई जर्सी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pink Promise राजस्थान महिलाओं के सम्मान में पहनेगा नई जर्सी (Video)

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (16:07 IST)
राजस्थान रॉयल्स कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ जब अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह, स्टेडियम, जयपुर पर खेलेगी तो पूरी टीम के खिलाड़ी नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे।

गौरतलब है कि जयपुर शहर अपने आप में पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। राजस्थान टीम की जर्सी भी गुलाबी ही रहती है। लेकिन कल इस दिन को पिंक प्रोमिस करने के लिए एक खास तरह की जर्सी सिलाई गई है। जिसे पहनकर पूरी टीम कल जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ उतरेगी।

दरअसल इस जर्सी पर कुछ महिलाओं के नाम छपे होंगे। जिन्होंने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कई घरों में दूर दूर से  पानी ले जाने वाली महिलाओँ का समय बचाया और इस सामाजिक पहल से ना सिर्फ उन्हें बल्कि राजस्थान की अनेकों महिलाओँ को फायदा पहुंचा। यह काम राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन की पहल के कारण संभव हो पाया।

यही कारण है कि कल इस मैच का सबसे पहला टिकिट एक रॉयल पिंक पास इन महिलाओँ को  दिया गया, जो इस मैच का सबसे पहला टिकिट है। राजस्थान के मशूहर नेता श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने यह पिंक पास महिलाओँ को उपलब्ध कराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूर्यकुमार यादव ने बहाया अभ्यास सत्र में पसीना, पल्टन से कौन होगा बाहर?