नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर अपना खाता खोला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजे गए राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।
जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
Sandeep defended 21 runs vs Dhoni & Jadeja in IPL 2023 in 20th Over.
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
Sandeep defended 19 runs vs Dhoni & Jadeja in IPL 2025 in 20th Over.
- SANDEEP SHARMA, THE HERO FOR RR..!!!! pic.twitter.com/r1rUdCNlYw
इससे पहले चेन्नई को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया जब रचिन रविंद्र खाता खोले बिना आउट हो गए । राहुल त्रिपाठी (23) और गायकवाड़ ने टीम को पावरप्ले तक एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया।
हसरंगा ने त्रिपाठी को हेटमायेर के हाथों लपकवाया जबकि शिवम दुबे का एक हाथ से अद्भुत कैच रियान पराग ने लपका । विजय शंकर (नौ) भी हसरंगा का शिकार हुए । गायकवाड़ के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया।
इससे पहले चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Fell once. Fell twice. Gave it out all to come back tonight pic.twitter.com/epacwzenVu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2025
The situation
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
The catch
The moment ????
Shimron Hetmyer's match-changing catch
Scorecard ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/ytuCdERVas
चेन्नई के लिये बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये । वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट चटकाये । खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिये।
रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया । इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की ।
नीतिश ने फ्लिक, पूल , स्लॉग स्वीप जैसे कई शॉट खेले । उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में पहला पचासा पूरा किया । रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है ।
सैम कुरेन की जगह खेल रहे चेन्नई के गेंदबाज जैमी ओवरटन ने पहले दो ओवर में ही 30 रन दे डाले । वहीं पावरप्ले से पहले खलील के आखिरी ओवर में 15 रन बने। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे डाले।
अश्विन ने नीतिश को चकमा देकर आगे बढने पर मजबूर किया और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने चुस्ती से स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा।
नूर ने इसके बाद ध्रुव जुरेल को आउट किया जबकि रविंद्र जडेजा ने वानिंदु हसरंगा (चार) को रवाना किया ।
रियान पराग ने 17वें ओवर में नूर को चौका और छक्का लगाया लेकिन पथिराना के ओवर में विकेट गंवा बैठे । शिमरोन हेटमायेर ने एक छक्का और चौका लगाकर रॉयल्स को 175 के पार पहुंचाया।