Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, अच्छा होता अगर मुंबई को 190-200 रन पर रोक लेते

Advertiesment
हमें फॉलो करें MI vs RR IPL 2025

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (11:31 IST)
MI vs RR IPL 2025 :  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ 100 रन की करारी हार के बाद मेहमान टीम को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि अगर वे विरोधी टीम को 190 से 200 रन के बीच रोक देते तो अच्छा रहता। मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।
 
रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
 
रेयान रिकल्टन (Ryan Rickleton) ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई। कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया।
 
पराग ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स ने जिस तरह बल्लेबाजी की आपको उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा। उन्होंने विकेट बचाए रखे। हां, 190-200 के बीच का स्कोर आदर्श होता।’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन मध्यक्रम में मुझे, ध्रुव (जुरेल) को पारी को आगे बढ़ाना है। हमने कई चीजें सही और गलत की हैं। बहुत सारी गलतियां की हैं। हम उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और अच्छी चीजों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’’
 
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि यह मुकाबला बल्ले और गेंद से उनके लिए शानदार रहा।

हार्दिक ने कहा, ‘‘जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की और हमने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया, यह बिल्कुल परफेक्ट मैच था। हम और 15 रन बना सकते थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘सूर्या (सूर्यकुमार) और मैंने कहा कि शॉट्स का महत्व है... रोहित और रेयान ने भी उसी तरह से बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल शानदार था।’’  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान को 100 रनों से हराकर मुम्बई ने किया प्लेऑफ से बाहर