चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रविंद्र जड़ेजा ने अपनी धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ आज जामनगर में वोट डाला और उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। गौरलतब है कि रिवाबा जड़ेजा जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने रविवार को ही अपनी टीम के लिए 43 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है। आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों परे चुनाव जारी है और रविंद्र जड़ेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ मतदान किया।
गौरतलब है कि रिवाबा जड़ेजा राजपूत समाज से आती है। राजपूत समाज से ही भारतीय जनता पार्टी ने पुरुषोत्तम रुपाला को टिकट दिया है। उनके बयान के कारण गुजरात की कई सीटों पर पार्टी को राजपूत समाज से विरोध झेलना पड़ रहा है। रुपाला ने कहा था कि राजपूतों ने मुगलों के साथ कई समझौते किए थे जिसमें से अंतरजाती विवाह भी शामिल था। रुपाला राजकोट से मैदान में उतरे हैं जहां आज मतदान जारी है।
इस विरोध को शांत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रिवाबा जड़ेजा को आगे नहीं किया और रिवाबा भी इससे बचती नजर आई। यह फोटो हालांकि एक ईशारे के तौर पर अपलोड की गई जिसमें यह बताने की कोशिश की गई कि समाज के सभी लोग नाराज नहीं है।