Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

हर वो बल्ला मेरे पास है जिससे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा : पोंटिंग

हमें फॉलो करें Ricky Ponting, Delhi Capitals

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (16:25 IST)
दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्होंने हर वो बल्ला संभालकर रखा है जिससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है और उस पर विरोधी टीम का नाम तथा अपना स्कोर भी उन्होंने लिख रखा है।दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से थे। उन्होंने युवा क्रिकेटरों को किट देने की ‘डीपी वर्ल्ड बियोंड बाउंड्रीज’ पहल के मौके पर यह बात कही।

क्रिकेट को 2012 में अलविदा कहने वाले पोंटिंग ने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं जिनमें 41 टेस्ट शतक शामिल हैं।पोंटिंग ने कहा ,‘‘ आप विश्वास करें या नहीं लेकिन मेरे घर पर मेरा पहला बल्ला भी रखा है। इस पर स्टिकर्स लगे हैं। हमारे घर में करीब एक हजार बल्ले हैं। जिस भी बल्ले से मैने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था, वह मेरे पास है। इस पर मैने अपना स्कोर और विरोधी टीम का नाम भी लिखा है।’’

उनकी यादगार पारियों में भारत के खिलाफ 2003 वनडे विश्व कप फाइनल में जड़े नाबाद 140 रन शामिल है।आज तक भारत में यह अफवाह उड़ाई जाती है कि रिकी पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगा हुआ था जिसके कारण वह फाइनल में लंबे लंबे छक्के मार पाए। इस पर दिल्ली कैपिटल्स के इनसाइडर ने उनसे एक फनी वीडियो में पूछताछ की। यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं और वह भी इस मौके पर मौजूद थे।गांगुली ने अपने पहले बल्ले के बारे में कहा ,‘‘ मैं 13 साल का था जब पहला बल्ला खरीदा । गेंद को बल्ले से मारकर हवा में जाते देखकर मैं बहुत खुश होता था।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर