Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MI vs RR के मैच में घुसा फैन, रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ा तो डरे हिटमैन (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें MI vs RR के मैच में घुसा फैन, रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ा तो डरे हिटमैन (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (23:30 IST)
IPL 2024 MI vs RR के मैच में एक दिलचस्प वाक्या हुआ जब रोहित शर्मा को एक फैन ने पीछे से पकड़ा। यह घटना राजस्थान की पारी के दौरान हुई। रोहित शर्मा की पीठ इस फैन की ओर थी इस कारण वह उसे देख नहीं पाए।वह फैन भागते हुए रोहित शर्मा के पास आया और जैसे ही वह रोहित शर्मा को अपनी बाहों में भरने को हुआ तो रोहित शर्मा डर गए। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।
रोहित शर्मा को गले लगाने के बाद वह जाते जाते विकेटकीपर ईशान किशन से भी हाथ मिलाते हुए चला गया।

हालांकि रोहित शर्मा के लिए यह मैच भुलाने लायक रहा और वह बिना खाता खोले ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना कैच थमा बैठे। इससे पहले गुजरात के मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे और हैदराबाद के खिलाफ 21 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा के लिए हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में खासा जोश ओ खरोश था। रोहित रोहित के जयकारे लगातार सुनने को मिल रहे थे। रोहित शर्मा मुंबई की पूरी पारी के दौरान ड्रेसिंग रुम में काफी चिंतित दिखाई दिए।
गेंदबाजी के दौरान जरूर वह थोड़े चुस्त दिखे। एक बार तो उन्होंने हार्दिक की हूटिंग करने वाले दर्शकों को भी शांत किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में मुंबई की लगातार तीसरी हार तो राजस्थान की तीसरी जीत, 6 विकेटों से जीता मैच