Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैंने मम्मी पापा को मना लिया है, रोहित शर्मा ने बताया स्टेडियम में न घुस पाने से लेकर अपने नाम का स्टैंड बनने का सफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें rohit sharma stand wankhede parents hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, गुरुवार, 1 मई 2025 (17:56 IST)
Rohit Sharma Stand : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के बाहर एक युवा खिलाड़ी के रूप में मुंबई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सितारों की एक झलक पाने के लिए खड़े होने से लेकर बड़े ही प्रसिद्ध स्थान में उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखे जाने तक के अपने सफर को याद करते हुए भावुक हो गए। हालही में उन्होंने एक खुलासा भी किया कि उनके माता पिता जो उनका मैच देखने आमतौर पर नहीं आते, उन्हें भी शर्मा ने स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद, वहां आकर मैच देखने के लिए कन्विंस कर लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा "आमतौर पर मेरे माता-पिता घर से ही मैच देखना पसंद करते हैं क्योंकि वे स्टेडियम में बहुत घबरा जाते हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि जब वानखेड़े स्टेडियम में मेरे नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन होगा तो उन्हें आकर उसमें बैठना होगा।"
 
 
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने हाल ही में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित के साथ-साथ पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम पर स्टैंड का नाम रखने की घोषणा की थी।
 


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने घोषणा की है कि दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 का नाम बदलकर 'रोहित शर्मा स्टैंड' (Rohit Sharma Stand) रखा जाएगा जो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, रोहित शर्मा को ट्रिब्यूट होगा।
 
रोहित के शानदार लम्बे करियर के बावजूद उनके पेरेंट्स शायद ही कभी उनके मैच देखने आते हैं। हालांकि वे दो ख़ास मौकों पर अपने माता पिता को मनाने में कामयाब हुए थे जिसमें से एक वह मैच था जब 2017 में वानखेड़े में उन्होंने भारत के कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेला था।


 
उन्होंने वे दिन भी याद किए जब उन्हें स्टेडियम में एंटर करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
 
उन्होंने कहा “बीस साल पहले, हम कभी इस जगह पर नहीं जा सकते थे। और अब मेरे नाम पर एक स्टैंड है-यह बहुत बड़ी बात है। वानखेड़े ने मुझे बड़ा किया है। मैंने वहां अभ्यास किया है, संघर्ष किया है, यहां तक ​​कि डांट भी खाई है। यह एक बहुत ही खास जगह है।”
 
 
"जब लोग मुझे 'मुंबई का राजा' (Mumbai Cha Raja) कहते हैं, तो मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूँ। यह उनका प्यार है, और मैं इसे हल्के में नहीं लेता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जहाँ से आया हूँ, वहां पहुंचूंगा जहाँ लोग मेरे बारे में ऐसा कहेंगे। वानखेड़े में मेरे नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाना, यह भावनात्मक था।
 
रोहित ने मुंबई के क्रिकेट प्रशंसकों की उनके जुनून और निष्पक्षता की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा " वे वार्नर या स्मिथ जैसे खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करते हैं। यही मुंबई क्रिकेट की विरासत है-वे अच्छे क्रिकेट को पसंद करते हैं।”
 
 
IPL 2025 की अपनी पहली 6 पारियों में सिर्फ 56 रन बनाने के बाद, रोहित ने 26, 76*, 70 और 12 रन बनाकर शानदार वापसी की है और उनकी प्रजेंस में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भी स्थिति IPL Points Table में अच्छी नजर आ रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उसे अब मेरी जरूरत नहीं, श्रेयस अय्यर पर यह क्या कह गए रिकी पोंटिंग