Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL Play off में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रास्ते खत्म नहीं हुए, यह है समीकरण

हमें फॉलो करें Royal Challengers Bengaluru

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (16:12 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाये रखी। कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभायी।

स्वप्निल सिंह (28 रन देकर दो विकेट), कर्ण शर्मा (36 रन देकर दो विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (29 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकट हासिल किये जबकि मोहम्मद सिराज (73 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (06 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन रोसोऊ ने स्वप्निल सिंह पर दो चौके जमा दिये। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज पर तीन चौके और एक छक्के जड़े।

पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी। आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी। वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी।

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अभी भी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। लेकिन उनको बचे हुए दो मैच जीतकर चेन्नई की हार की कामना भी करनी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए यह समीकरण चाहिए रहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीतने होंगे बचे दोनों मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 जीत और 7 हार के बाद 10 अंक पर है। लेकिन अच्छी बात यह है कि उसकी नेट रन रेट (.22) 5 से 10 टीमों में सबसी अच्छी है। उसको अपने अगले 2 मैच दिल्ली और चेन्नई से खेलने है जो उसे जीतने होंगे।

चेन्नई हारे दोनों मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बिना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आगे नहीं बढ़ पाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स को आज गुजरात और फिर राजस्थान रॉयल्स से हारना पड़ेगा। तब जाकर वह बैंगलुरू के खिलाफ भिडेगी।

मुंबई लखनऊ को हराए

आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली मुंबई इंडियन्स ने लय पकड़ी है। लगातार मैच हार रही लखनऊ सुपर जाएंट्स अगर  मुंबई इंडियन्स से हार गई तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का काम आसान हो जाएगा।

कोलकाता या हैदराबाद गुजरात को हराए या फिर गुजरात कम अंतर से जीते

कोलकाता या हैदराबाद को गुजरात को हराने की जरूरत है। अगर दोनों टीमें हारती भी है तो बेंगलुरु के लिए यह जरूरी है कि गुजरात की जीत बहुत बड़ी ना हो।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ की कप्तानी को लेकर जल्दी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते केएल राहुल