Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024: बैंगलूरू ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

हमें फॉलो करें IPL 2024: बैंगलूरू ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (19:14 IST)
IPL 2024 RCB vs SRH रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को इंडिनयन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हम स्कोर का पीछा करेंगे। पूरे सीजन पिच एक जैसी ही रहती है। पिच थोड़ी धीमी है। अधिकतर मौकों पर हम पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल सके। हमने टीम में बदलाव किए हैं। मैक्सवेल और सिराज को बाहर बैठाया गया है। लॉकी फर्ग्यूसन को एकादश मेें शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अब तक हमने कुछ शानदार जीत हासिल की हैं, लेकिन टी-20 में हर मैच नहीं जीता जा सकता है। हमने टीम में बदलाव नहीं किया हैं।(एजेंसी) दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लॉमरोर, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजयकुमार वैशाख, रीस टॉप्ली, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी. नटराजन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MS Dhoni ने हार्दिक पंड्या की उड़ाई धज्जियां, उठे सवाल, 4 पॉइंट जो आपको हिला देंगे