Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे नए कप्तान

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे नए कप्तान

WD Sports Desk

, गुरुवार, 21 मार्च 2024 (16:03 IST)
एक हैरानी भरे फैसले में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की जगह रूतुराज गायकवाड़ को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है।आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी । चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है।

आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा ,‘‘ पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़।’’

सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा ,‘‘ एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टाटा आईपीएल 2024 की शुरूआत से पहले रूतुराज गायकवाड़ को दी। रूतुराज 2019 से चेन्नई टीम का अहम हिस्सा है और आईपीएल में 52 मैच खेल चुका है ।’’
धोनी इस सत्र के बाद संभवत: खेल से विदा लेंगे लिहाजा उनकी मौजूदगी में टीम इस बदलाव की जरूरत महसूस कर रही होगी।। इस बार रविंद्र जड़ेजा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है।

ऋतुराज गायकवाड़ साल 2021 में चेन्नई के लिए ऑरेंज कैप जीत चुके हैं।  ऐसे में अब उनके युवा कंधो पर टीम की जिम्मेदारी भी आएगी। चेन्नई की फ्रैंचाइजी और फैंस चाहेंगे कि यह प्रयोग साल 2022 की तरह किए गए प्रयोग की तरह विफल ना हो।

सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने ।उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया।
webdunia

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीते थे ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए थे। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल था। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए थे। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया था। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी।
आईपीएल करियर- भारत के लिये छह वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके रूतुराज 2020 में सीएसके से जुड़े थे और पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के लिये 52 मैच खेल चुके हैं ।

पिछले साल रूतुराज ने 16 मैचों में 147 . 50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये थे।शुरुआत में कुल 20 लाख की राशी में चेन्नई सुपर किंग्स में साल 2020 सत्र की नीलामी में जुड़े ऋतुराज गायकवाड़ ने तीनों सत्र इस ही टीम के लिए खेली। कुल करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों में 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 1797 रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जितने भी युवा हैं, काफी.....रोहित शर्मा ने युवाओं के साथ खेलने के बाद बताया अपना अनुभव