Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब से मिली हार को रिकेल्टन ने लिया चेतावनी की तरह, IPL Eliminator में जान झोंकने तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ryan Rickelton

WD Sports Desk

, मंगलवार, 27 मई 2025 (14:08 IST)
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से 7 विकेट की हार एक चेतावनी की तरह है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन टीम में आईपीएल एलिमिनेटर (IPL Eliminator) जीतने के लिए जरूरी क्षमता है। मुंबई ने सोमवार को पंजाब के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में हारकर शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका गंवा दिया। इस हार के बाद अब उसे गुरुवार को एलिमिनेटर में उतरना होगा, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होगा।
 
रिकेल्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसलिए यह हमारे लिए एक चेतावनी की तरह है।’’


इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि नॉकआउट से पहले मुंबई को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा।
 
रिकेल्टन ने कहा, ‘‘यह अंत नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमें सिर्फ बल्ले, गेंद और फील्डिंग में कुछ चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एलिमिनेटर जीतने के लिए कौशल और अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करेंगे।’’  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चहल के साथ बस ड्राइवर की तरह व्यवहार, शशांक सिंह ने युजवेंद्र को लेकर कह दी बड़ी बात