Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कई खिलाड़ियों के बाद अब शतकवीर प्रियांश आर्य ने भी की कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ, आजादी देने के मामले में नहीं हटते पीछे

Advertiesment
हमें फॉलो करें PBKS VS CSK

WD Sports Desk

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (12:42 IST)
PBKS vs CSK : पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने मंगलवार को कहा कि अपने पहले IPL सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ उनका शतक उनकी स्वाभाविक खेल शैली का परिणाम है। दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) में खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले प्रियांश ने मंगलवार को यहां सिर्फ 42 गेंद पर 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की। उन्होंने 39 गेंद पर अपना IPL शतक पूरा किया।
 
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंद पर बनाया था।
प्रियांश ने शतक जड़ने के बाद कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं। मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा, अजिंक्य रहाणे ने रिंकू सिंह को 8वें नंबर पर भेजने के बाद दिया यह बयान