Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगान जलेबी की भविष्यवाणी, कहा भारत के लिए बहुत अच्छा कप्तान बनेगा गिल

गिल ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुवाई करते हुए इस सत्र में 10 मैचों में अब तक 465 रन बनाए हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें gujarat titans

WD Sports Desk

, रविवार, 4 मई 2025 (14:01 IST)
अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे। गिल ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुवाई करते हुए इस सत्र में 10 मैचों में अब तक 465 रन बनाए हैं।
webdunia

 
राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है। वह लगातार बेहतर हो रहा है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ भविष्य में वह भारत के बेहतरीन कप्तानों में से होगा। सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये नहीं बल्कि भारत के लिए भी। उसके पास कौशल और प्रतिभा है। लेकिन यह बहुत अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ अच्छा तालमेल रहे जिससे काम आसान हो जाता है।’’
 
गिल की कप्तानी में पिछले साल गुजरात आठवें स्थान पर रही थी जबकि इस बार दस में से सात मैच जीत चुकी है।
 
राशिद ने कहा ,‘ पिछले साल चीजें अनुकूल नहीं रही। हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं मिला। कप्तान और मुख्य कोच में अच्छा तालमेल जरूरी है और आशीष (नेहरा) भाई और शुभमन भाई के बीच वह है।’’
 
उन्होंने टीम की सफलता के बारे में कहा ,‘‘ यह समूचा टीम प्रयास है। आशीष (Ashish Nehra) भाई से कप्तान शुभमन गिल तक जो मोर्चे से अगुवाई करते हैं। हम नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं।’’  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रबाडा को मौज-मस्ती के लिए नशा करना पड़ा भारी, गुजरात ने खर्च की थी मोटी रकम, WTC Final खेलने पर संदेह