Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RCB vs SRH : बेंगलुरु खेलेगी अपना 250वां मैच, जानें Fantasy Team, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

11 सालों तक RCB रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया था लेकिन SRH ने एक ही सीजन में इस टीम का रिकॉर्ड तीन बार तोड़ दिया है

हमें फॉलो करें RCB vs SRH : बेंगलुरु खेलेगी अपना 250वां मैच, जानें Fantasy Team, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

कृति शर्मा

, गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (12:45 IST)
SRH vs RCB Fantasy Team Prediction : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना 250वां मैच खेलने के लिए तैयार है, उनका मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम होगी। मुंबई इंडियंस आईपीएल में अब तक 255 मैच खेल चुकी है।  
 
IPL के 17 सीज़न में, आरसीबी ने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और ऐसा लगता है कि पहला खिताब जीतने का उनका इंतज़ार एक और साल तक बढ़ेगा। आरसीबी इस समय आठ मैचों में 2 अंकों के साथ तालिका (IPL Points Table) में सबसे नीचे है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत कठिन चुनौती होने वाली है, जिसका नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं, जिन्हें हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में 20.5 करोड़ में खरीदा था। 
 
11 सालों तक RCB का 263 का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया था लेकिन Sunrisers Hyderabad ने एक ही सीजन में इस टीम का रिकॉर्ड तीन बार तोड़ दिया है।  277 उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने बनाए थे, फिर RCB के सामने उन्होंने 287 बनाकर खुद का ही रिकॉर्ड तोडा था और अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने 266 बनाए थे। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की धुलाई की थी और पॉवरप्ले (Powerplay) में 125 जैसा महान स्कोर खड़ा कर दिया था जो इतिहास में T20 Format में सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने फेन्स को इस बार निराश न करने की पूरी कोशिश करेगी।  
 
 
 
SRH vs RCB Head-To-Head 
IPL में बैंगलोर और हैदराबाद 24 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इन 24 मैचों में से RCB ने 10 जीते हैं जबकि हैदराबाद 13 मौकों पर विजयी हुआ है। 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ। 
 
 
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम ने इस आईपीएल में अब तक 2 मैच होस्ट किए हैं और यहाँ की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती हैं, गेंदबाजों को असर डालने के लिए वेरिएशन पर काम करना होगा। धीमी गेंदों और यॉर्कर के अधिक प्रभाव डालने की संभावना है।  
 
 
RCB vs SRH Fantasy Team 
 
Wicket Keepers : Dinesh Karthik, Heinrich Klaasen (VC)
 
Batters : 
 
Virat Kohli, Faf du Plessis, Abhishek Sharma, Travis Head (C)
 
All Rounders : 
Will Jacks, Shahbaz Ahmed
 
Bowlers :
Pat Cummins, Lockie Ferguson, Yash Dayal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ने पृथ्वी पर सबसे तेज इंसान को बनाया टी20 वर्ल्ड कप का Brand Ambassador