Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

हमें फॉलो करें 113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य
, रविवार, 26 मई 2024 (21:17 IST)
आईपीएल 2024 में सनराइजर्सा हैदराबाद पर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स हावी रही। 113 रनों पर सनराइजर्सा हैदराबाद  की पूरी टीम सिमट चुकी है और किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली।

सनराइजर्सा हैदराबाद की लचर बल्लेबाजी का यह आलम रहा कि पहले 6 ओवरों में टीम ने 40 रनों पर 3 विकेट खोए तो अगले 7 ओवरों में 50 रनों पर 5 विकेट खोए।

 कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रनों के स्कोर पर समेट दिया है।

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (2) का विकेट गवां दिया। अभिषेक को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। अगले ही ओवर में वैभव आरोड़ा ने ट्रैविस हेड (शून्य) को भी पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में राहुल त्रिपाठी (9) भी मिचेल का शिकार बन गये। एडन मारक्रम और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

कोलकाता के गेंदबाजों के आगे हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गये। सातवें ओवर में हर्षित राणा ने नितीश कुमार रेड्डी (13) को आउट कर दिया। उसके बाद 11वें ओवर में हर्षित ने एडन मारक्रम (16) को बोल्ड आउट किया। शाहबाज़ अहमद (8), अब्दुल समद (4), जयदेव उनादकट (4) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान पैट कमिंस 18 गेंदों में सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्र रसल को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ा , सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी...
बल्लेबाज........................................................रन
अभिषेक शर्मा बोल्ड स्टार्क.................................02
ट्रैविस हेड कैच गुरबाज बोल्ड वैभव.....................00
राहुल त्रिपाठी कैच रमनदीप बोल्ड स्टार्क...............09
एडन मारक्रम कैच स्टार्क बोल्ड रसल..................20
नितीश कुमार रेड्डी कैच गुरबाज बोल्ड हर्षित...........13
हाइनरिक क्लासन बोल्ड हर्षित............................16
शाहबाज अहमद कैच नारायण बोल्ड चक्रवर्ती........08
अब्दुल समद कैच गुरबाज बोल्ड रसल.................04
पैट कमिंस कैच स्टार्क बोल्ड रसल......................24
जयदेव उनादकट पगबाधा नारायण......................04
भुवनेश्वर कुमार नाबाद.....................................00
अतिरिक्त........................................13 रन
कुल 18.3 ओवर में 113 पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-2, 2-6 , 3-21, 4-47, 5-62, 6-71, 7-77, 8-90, 9-113, 10-113
कोलकात गेंदबाजी...
गेंदबाज.........................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मिचेल स्टार्क.....................3.......0......14.....2
वैभव अरोड़ा.....................3........0......24....1
हर्षित राणा.......................4........1......24.....2
सुनील नारायण.................4........0.......16....1
आंद्रे रसल.....................2.3.......0.......19....3
वरुण चक्रवर्ती.................2.........0........9.....1

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिचेल स्टार्क का कहर, 10.2 ओवर में हैदराबाद सूरमा की आधी टीम रवाना