Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPl इतिहास का सबसे बड़ा पावर प्ले स्कोर बनाया सनराइजर्स हैदराबाद ने (Video)

हमें फॉलो करें Travis Head Abhishek Sharma

WD Sports Desk

, शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (20:20 IST)
IPL 2024 DC vs SRH सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में दो बार आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर बना चुकी है। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

पहले पावर प्ले यानी की पहले 6 ओवर में आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ट्रेवल्स हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास में अब तक का पहले से ओवरों का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 107 रन 6 ओवरों में एक विकेट खोकर बनाए थे। वही साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में 100 रन 2 विकेट होकर बनाए थे।
इस पावर प्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 रनों का आंकड़ा तीसरे ओवर में छुआ तो 100 रनों का आंकड़ा पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर छुआ। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत बस फिल्ड सेटिंग ही बदलते नजर आए।    
webdunia

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।दिल्ली की टीम ने ललित यादव और एनरिच नोर्किया को मौका दिया है।सनराइजर्स की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा का पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया (Video)