Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

19 गेंदों में 52 रन बनाकर कमाल की वापसी के बाद यह बोले सूर्यकुमार (Video)

जेहन में चस्पा हो गए हैं, अपने ढेरों साहसी शॉट्स पर बोले सूर्यकुमार

हमें फॉलो करें 19 गेंदों में 52 रन बनाकर कमाल की वापसी के बाद यह बोले सूर्यकुमार (Video)

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (15:30 IST)
IPL 2024 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में ढेरो साहसी शॉट्स खेलने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये सारे शॉट उनके जेहन में चस्पा हैं और वे नेट्स पर इनका लगातार अभ्यास करते हैं।

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 19 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाये थे। उनकी टीम ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15 . 3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

सूर्यकुमार ने कहा ,‘‘ मैं इन शॉट्स का नेट पर अभ्यास करता हूं। ये सब मुझे अच्छी तरह से याद हो गए हैं।’’
खेल हर्निया की सर्जरी से उबरने के बाद सूर्यकुमार का यह आईपीएल के इस सत्र में दूसरा ही मैच था।उन्होंने कहा ,‘‘ वानखेड़े स्टेडियम पर लौटना हमेशा अच्छा लगता है। टीम से जुड़ना अच्छा था। मानसिक रूप से मैं यहां था लेकिन शारीरिक रूप से बेंगलोर में (एनसीए में ) था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वानखेड़े पर 200 के करीब लक्ष्य का पीछा करते हुए हम नेट रनरेट को ध्यान में रखकर जल्दी मैच जीतना चाहते थे।’’

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बारे में सूर्यकुमार ने कहा ,‘‘ जसप्रीत का हमारी टीम में होना अच्छा है। दो तीन साल से मैं नेट पर उसके सामने बल्लेबाजी नहीं करता । वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या पैर।’’
 

बाद में जियो सिनेमा को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरें, उनका लक्ष्य मैच की तस्वीर बदलने में योगदान देने का होगा।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो यही कोशिश करता हूं कि मैच की सूरत कैसे बदल सकता हूं।’’

मुंबई इंडियंस के अब तक के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी ट्रेन हमेशा से पटरी पर थी लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है। वानखेड़े स्टेडियम पर हमने लगातार दो मैच जीते जिससे आत्मविश्वास बढा और टीम का माहौल भी बेहतर हुआ है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WFI Chief पर विनेश फोगाट का बड़ा आरोप, पेरिस ओलंपिक कोटा ना मिले इसलिए रची साजिश